उदयपुर : सेना भर्ती परीक्षा में पकडे गए 19 फर्जी अभ्यर्थी, जारी किया गया रिजेक्शन लेटर

By: Ankur Wed, 24 Feb 2021 12:43:23

उदयपुर : सेना भर्ती परीक्षा में पकडे गए 19 फर्जी अभ्यर्थी, जारी किया गया रिजेक्शन लेटर

बीते दिन मंगलवार को उदयपुर के सेना भर्ती परीक्षा में 19 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे थे। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने उनके खिलाफ कारवाई करते हुए उन्हें सेना का रिजेक्शन लेटर जारी किया है। बाहर निकाले गए अभ्यर्थियों में अधिकतर नागौर और मेड़ता जिले के रहने वाले थे।

आर्मी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि कुछ अभ्यर्थी दसवीं की फर्जी मार्कशीट के आधार पर भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिसके बाद आर्मी के अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया में और सख्ती अपनाई। ऐसे में 19 संदिग्ध अभ्यर्थी के दस्तावेज जांचे गए। जिनकी 10वीं की मार्कशीट फर्जी मिली। जिसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने 19 अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही उनके खिलाफ सेना का रिजेक्शन लेटर भी जारी किया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पुलिस ने किया 10 बदमाशों को गिरफ्तार, ऑटोरिक्शा में घूमकर करते पहले रैकी फिर चोरी

# राजस्थान में सताने लगी सूरज की तपन, 37 डिग्री के पास पहुंचा फलौदी का पारा

# JEE Main Exam 2021 : पहले दिन हुई बीआर्क और बी-प्लानिंग की परीक्षा, ओवरऑल रहा सामान्य

# भरतपुर : अपनी दुकान में फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दिखा कर्ज के बोझ का दर्द

# धौलपुर में देखने को मिली निर्ममता, पानी में सिक्के बीन रहे बच्चों को मिला नवजात का शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com